ब्रेकिंग:

क्रिकेट के सुपर मैन एबी डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया , विश्व रिकॉर्ड भी है इस धुरंधर के नाम

लखनऊ  : द. अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज़ ए बी डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। 34 वर्षीय डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। डिविलियर्स ने अपने संन्यास का एलान करते हुए कहा कि ये मुझे लगता है कि ये ही सही समय है 14 साल लंबे क्रिकेट करियर को आराम देने का।

डिविलियर्स ने द. अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट 228 वनडे और 78 टी 20 मैच खेले हैं। 114 टेस्ट मैचों में 8765 रन बनाए हैं जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक बनाए हैं। वे एक बेहतरीन बल्लेबाज के साथ ही एक शानदार विकेट कीपर भी रह चुके हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड भी ए बी डिविलियर्स के नाम ही है। ये कमाल उन्होंने 18 जनवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 31 गेंदों में शतक लगाकर किया था। डीविलियर्स ने कोरी एंडरसन के 36 गेंदों में शतक के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर ये रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने 16 छक्कों और 9 चौके की मदद से वनडे का यह कीर्तिमान बनाया। उन्होंने इस मैच में कुल 149 रन बनाए थे।एबी डीविलियर्स के नाम 31 गेंदों में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तो है ही इसके अलावा सबसे तेज 150 रनों का रिकॉर्ड भी डीविलियर्स के ही नाम पर है। साल 2015 विश्व कप में डीविलियर्स ने सिडनी के मैदान पर 64 गेंदों में 150 रन ठोककर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। उन्होंने इस दौरान नाबाद 66 गेंदों में 162 रन बनाए थे जिसमें 17 चौके और 8 छक्के शामिल थे।

162 रन में 17 चौके जड़े
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पूल बी के मुकाबले में डिविलियर्स ने केवल 66 गेंदों में 162 रन की नाबाद पारी खेली थी. इस पारी के दौरान उन्होंने 17 चौके लगाए थे. विश्वकप 2015 के दौरान खेली गई यह पारी आज भी क्रिकेट प्रेमियों को अच्छी तरह याद है. इतना ही नहीं इस मैच में डिविलियर्स ने और भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. उस समय उन्होंने 64 गेंदों में वनडे क्रिकेट का सबसे तेज 150 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. 150 रन पूरे करने के लिए डिविलर्स ने 64 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्के लगाए थे.

Loading...

Check Also

किश्तवाड़ में आतंकी हमला, ग्राम रक्षा समूह के दो सदस्यों की अपहरण के बाद हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, किश्तवाड़ : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक संदिग्ध आतंकवादी हमले में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com