लखनऊ। मोटर वाहन विधेयक में भले ही संशोधन हो गया और अब पकड़े जाने पर कई गुना जुर्नमा भी देना पड़े। लेकिन राजधानी लखनऊ की सड़कों पर अब भी फर्राटा भरते वाहन और रफ्तार से होने वाले हादसों में कोई फर्क नही पड़ा है। ताजा मामला सोमवार देर रात का है जहां तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों में आमने सामने की जोरदार भिड़ंत में दोनों ही बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवारों की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बाइक के आगे से परखच्चे उड़ गए है। वहीं दोनो बाइक सवार को आनन-फानन में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां एक बाइक सवार की हालत नाजुक बनी हुई है।
दरअसल, पूरा मामला पुराने लखनऊ के थाना ठाकुरगंज स्तिथ जरनैल गंज मोड़ पर का है जहां फर्राटा भरते चले आ रहे दो बाइक सवारों की आपस मे टक्कर हो गई। टक्कर आमने-सामने की होने के चलते दोनो ही बाइक सवार जख्मी हो गए। जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत मेडिकल कालेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। वहीं दोनो मोटरसाइकिल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इस हादसे में अपाची मोटरसाइकिल सवार युवक के सर में गम्भीर चोटे आयी है। वहीं पल्सर बाइक सवार भी घायल अवस्था में भर्ती कराया गया है। बताते चले कि राजधानी लखनऊ में फर्राटा भरते इन बाइक सवारों को जरा भी कानून का खौफ नही है। वहीं इनपर लगाने वाली रोकथाम के लिए बनाए गए नियम भी इनपर बेअसर दिख रहे है। जिसके चलते आये दिन राजधानी में ऐसे हादसे सामने आ रहे है।