ब्रेकिंग:

हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी,  कानपुर  में दो दिवसीय क्रीडा उत्सव का आगाज

हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी,  कानपुर  में दो दिवसीय क्रीडा उत्सव का आगाज कुलपति एनबी सिंह द्वारा किया गया. अध्यक्ष यू एस ए प्रोफेसर रामनरेश त्रिपाठी ने कुलपति का स्वागत किया। इस दो दिवसीय क्रीडा उत्सव में छात्र-छात्राओं को उनकी विधाओं के अनुसार 13 टीमों में बांटा गया. दो दिवसीय क्रीड़ा उत्सव में कुल 13  प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

 

 

जिसमें से पहले दिन सौ मीटर, 200 मीटर, लंबी कूद, ऊंची कूद तथा  भाला फेंक का आयोजन किया गया. दो दिवसीय क्रीड़ा उत्सव के अंत में सर्वश्रेष्ठ एथलीट को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिताओं का आयोजन शाम 5 बजे से रात 10:00 बजे तक किया जाएगा। दूधिया रोशनी में क्रीडा उत्सव का आयोजन आकर्षण का केंद्र रहा. बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। संस्थान के अध्यापक और विभागाध्यक्षों ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

 

RESULT SPORTS DAY 2018 

GIRLS 

JAVELIN THROW: प्रिया तिवारी   1ST (ET III), सुमन 2ND (OT III), प्रियंका भारती  3RD (PL III)

HIGH JUMP: श्रुति साहू  1ST (OT II), प्रिया तिवारी 2ND (ET III), आयुषी जायसवाल 3RD (ME II)

BOYS

JAVELIN THROW: अतेंद्र कुमार 1ST (ET II), विकास कौशिक 2ND (CH II), नवीन शुक्ला   3RD (ME IV)

HIGH JUMP: उत्सव सरोहा  1ST (CH I), कन्हैया लाल  2ND (ME III), अनुज वत्स  3RD (ME I)

SHOT PUT: अतेंद्र कुमार 1ST (ET II),  नवीन शुक्ला  2ND (ME IV), दिव्यांशु  3RD (ET I)

 

 

Loading...

Check Also

जांच कोलकाता पुलिस से जबरन छीन ली गई, अगर जांच हमारे पास होती, तो मौत की सजा सुनिश्चित होती : ममता

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com