ब्रेकिंग:

दो छात्रों की बीच हुई मारपीट में एक छात्र की हुई मौत, सड़कों पर उतरे लोग, किया चक्काजाम

उत्तराखंडः राजकीय इंटर कॉलेज मोरी में दो छात्रों की बीच हुई मारपीट में एक छात्र हीरा उर्फ हरि लाल (13 साल) निवासी हडवाडी मोरी (उत्तरकाशी)की मौत हो गई है। इस मामले में उत्तरकाशी में तनाव का माहौल है। मौत से गुस्साए परिजन और लोग सड़कों पर उतर आए और चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण मृतक छात्र के साथ मारपीट करने वाले आरोपी छात्र को उनके सुपुर्द करने की मांग पर अड़े हैं। मृतक के वृद्ध पिता पैनू लाल के साथ मोरी बैरियर पर ग्रामीण धरना दे रहे हैं। दोनों तरफ के बैरियर बंद कर चक्काजाम कर रखा है। एसडीएम चतर सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और गुस्साए ग्रामीणों से वार्ता की। मृतक छात्र की मां मीमा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन और ग्रामीण स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक राजकीय इंटर कॉलेज मोरी में शनिवार को छुट्टी की घंटी बजी। नौवीं के छात्रों ने शिक्षकों बताया कि उनकी कक्षा में दो छात्रों के बीच लड़ाई हो रही है। जब तक शिक्षक कक्षा में पहुंचे तो एक छात्र जमीन पर गंभीर रूप से घायल पड़ा था। स्कूल प्रशासन ने घायल छात्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने उसे दून अस्पताल देहरादून के लिए रेफर किया। लेकिन दून अस्पताल में घायल छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया है। ऋषिकेश में थाना क्षेत्र रानीपोखरी भोगपुर स्थित चिल्ड्रन होम एकेडमी में एक आठवीं कक्षा के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बच्चा जालंधर का रहने वाला था। बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने मामले की गहनता से जांच करने के लिए एसएसपी को आदेश जारी किए हैं। इससे पहले एकेडमी में 10 मार्च को छात्र वासु की हत्या हो गई थी। इसके बाद से ही एकेडमी सुर्खियों में है।

Loading...

Check Also

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 5,000 से अधिक शैक्षणिक पद ख़ाली : केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने गुरुवार (28 नवंबर) को राज्यसभा में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com