आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के सर्फुद्दीनपुर स्थित पीडब्लूडी परिसर में देर शाम को अभिषेक की गोली मारकर हत्या उसके अभिन्न दोस्त आदित्य ने ही की थी। हत्या के तह तक पहुंचने के लिए पुलिस अभी छानबीन में जुटी हुई है। मृत युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आदित्य उसके परिजन और कुछ दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अंबेडकर नगर जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के सिसानीपुर अखईपुर गांव के मूल निवासी राकेश सिंह (अभिषेक के पिता) सिधारी क्षेत्र के पल्हनी गांव स्थित रामाजी पुरम कालोनी में अट्ठारह साल से किराये का मकान लेकर रहते हैं। वे रानी की सराय क्षेत्र के गोबरही गांव स्थित एक कालेज में अध्यापक हैं। उनका पुत्र 19 वर्षीय अभिषेक सिंह राजकीय पॉलीटेक्नीक इंजीनियरिगं कालेज में मैकेनिकल ट्रेड का अंतिम वर्ष का छात्र था। पांच दिन पूर्व वह लखनऊ से घर आया था। पिता राकेश का कहना है कि अभिषेक का पीडब्लूडी परिसर के आवासीय मकान में रह रहे आदित्य सिंह से दोस्ती थी। आदित्य व उसके परिजन ने साजिश के तहत उनके पुत्र को देर शाम को फोन कर घर से बुलाया। उनका पुत्र जब आदित्य के घर पर पहुंचा तो उक्त लोगों ने साजिश के तहत उनके बेटा की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद से उनके बेटा का मोबाइल फोन भी गायब है। सिधारी थाना अध्यक्ष अनिल सिंह का कहना है कि किसी बात को लेकर आदित्य का अभिषेक से कहासुनी हुई। इस बीच आदित्य ने गाड़ी में रखे असलहा निकाल कर अभिषेक के सिर में गोली मारी। गंभीर रूप से घायल अभिषेक को वाराणसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी।
दोस्त ने ही गोली मारकर की अभिषेक की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस
Loading...