नई दिल्ली / करतारपुर/ लखनऊ : पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह के दौरान भारत विरोधी और खालिस्तान समर्थक गोपाल चावला के साथ तस्वीर पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू विवादों में घिर गए. पाकिस्तान से वापस लौटने के बाद अटारी वाघा बॉडर्र पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि दोनों देशों को आपसी दुश्मनी खत्म करनी चाहिए. परमात्मा रास्ता बनाता है और उसने दोनों देशों को एक करने का रास्ता बनाया. चावला के साथ तस्वीर पर उपजे विवाद को लेकर कहा कि मेरी पांच से 10 हजार फोटो हुई हैं, मुझे नहीं पता कि गोपाल सिंह चावला कौन है. मीडिया से मुखातिब होते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला को पहचानने से इनकार कर दिया. किया. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि चावला कौन है, नहीं पता.
दरअसल, करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम में आतंकी हाफ़िज़ सईद का सहयोगी और खालिस्तान समर्थक गोपाल चावला भी दिखा था, उसी के साथ नवजोत सिंह सिद्धू की फोटो ने नये विवाद को जन्म दे दिया है. गोपाल चावला का लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए- मोहम्मद के आतंकियों से भी करीबी रिश्ता बताया जाता है. गोपाल चावला ने अपने फेसबुक पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह नवजोत सिंह सिद्धू के साथ दिख रहा है. अकाली दल और बीजेपी ने नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस पर हमला बोला है.
खालिस्तान समर्थक गोपाल चावला के साथ नवजोत सिंह सिद्धू की तस्वीर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जोश में होश नहीं खोना चाहिए. पाकिस्तानी धरती पर जो कारिस्तासनी हो रही है नज़रंदाज़ नहीं किया जा सकता. उन्होंने यह भी कहा ‘कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक से, ये नए मिजाज़ का मुल्क है जरा फासले से मिला करो’.पाक सरकार और सेना दोनों भारत के साथ सभ्य रिश्ते चाहते हैं, इरादे बड़े हों तो सभी मसले हल हो सकते हैं: इमरान खान