देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। देहरादून में भी देर रात तेज बारिश ने जन-जीवन अस्त व्यस्त कर दिया। बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में आज चौथे दिन भी अवरुद्ध है। प्रशासन की टीम हाईवे को सुचारु करने की कोशिश में है लेकिन चट्टान से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण हाईवे को खुलने में अभी दो दिन का समय और लग सकता है। वहीं पुलिस के जवान पैदल जाने वाले तीर्थयात्रियों की मदद कर रहे हैं। उधर, रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे भी डोलिया मंदिर और जामू नर्सरी के समीप भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। यमुनोत्री क्षेत्र सहित यमुना घाटी में भी रातभर बारिश होती रही। इसके चलते यमुनोत्री हाईवे डबरकोट और खरादी के पास रात से ही अवरुद्व था।
सुबह हाईवे को आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के कई इलाकों में आज भी बारिश हो सकती है। राजधानी दून समेत आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने का अनुमान है। चमक और गरज के साथ कई क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती है। दिन में दो से तीन दौर तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं। देहरादून में देर रात हुई बारिश ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी। कई जगह जलभराव के कारण सड़कें लबालब भरी रही। सहसपुर क्षेत्र में आए तेज सैलाब में एक कार गदेरे में बह गई। मौके पर पहुंची प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने कार में बैठे व्यक्ति को तो किसी तरह बचा लिया लेकिन उसकी कार तेज बहाव के साथ बह गई। कार सवार व्यक्ति नवीन पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। वे रात को कार से जा रहे थे कि तभी बारिश के कारण गदेरा उफान पर आ गया और उनकी कार बह गई। लोगों ने जब ये देखा तो एसडीआरएफ को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची टीम ने नवीन को बचाया।