विधानसभा की सल्ट सीट के उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। काबीना मंत्री यशपाल आर्य की अध्यक्षता वाली इस समिति में राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट को शामिल किया गया है।
तीनों सदस्य गुरुवार को सल्ट पहुंचेंगे, जहां वह कार्यकर्ताओं से आगामी उपचुनाव को लेकर चर्चा करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि शुक्रवार दोपहर तक समिति की ओर से प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को सौंप दिया जाएगा।
20 मार्च की शाम को चुनाव संचालन समिति की बैठक होगी और केंद्रीय नेतृत्व को पैनल भेजा जाएगा। उसके बाद प्रत्याशी के नाम का ऐलान होगा। सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव संचालन समिति भी बनाई जाएगी।