ब्रेकिंग:

देहरादून: गांवों में फैला डेंगू और वायरल, 800 से ज्यादा लोग बीमार

देहरादून : देहरादून से सटे नया गांव पेलियो और पेलियो नत्थूवाला में डेंगू व वायरल फैल गया है। ग्रामीणों का दावा है कि अभी तक करीब 800 लोग इसका शिकार हो चुके हैं। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं बुखार के ज्यादा शिकार हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां नहीं पहुंची। उधर, स्वास्थ्य विभाग से बात की गई तो उन्होंने बुखार की बात की पुष्टि करते हुए बुधवार को गांवों में विशेष कैंप करने की बात कही। शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित दोनों गांवों में डेंगू व वायरल बुखार इस कदर खतरनाक हो चला है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक-एक परिवार में पांच लोगों ने बिस्तर पकड़ लिया है। दोनों गांवों में सैकड़ाें लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। नया गांव पेलियो निवासी अनुज बंसल के घर में चार, मनीष के परिवार में तीन, रणजीत सिंह भंडारी के घर में चार, अनिल चौहान के परिवार में तीन, प्रेम सिंह रावत के घर में चार, नेमचंद के परिवार में तीन, शीशपाल के घर में चार लोग बिस्तर पर है। ग्रामीणों के मुताबिक 1200 परिवारों वाले गांव में ऐसा कोई परिवार नहीं है, जिसमें दो से तीन लोग बीमार न हो। कई मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका देहरादून के निजी अस्पतालाें में इलाज चल रहा है। ज्यादातर ग्रामीण गांव में डॉक्टरों से इलाज करा रहे हैं। नया गांव पेलियो के पड़ोस के गांव पेलियो नत्थूवाला में बीमारी का कहर है। पूर्व ग्राम प्रधान गुलाब देवीे के मुताबिक उनके गांव में भी सैकड़ों ग्रामीण डेंगू व वायरल बुखार की गिरफ्त में हैं।

पूर्व प्रधान की मानें तो ग्रामीणों में डेंगू व वायरल बुखार होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी दी, लेकिन कोई भी अधिकारी गांव नहीं पहुंचा है। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है। दोनों गांवों में डेंगू व वायरल बुखार फैलने की सूचना पर जिला जीवाणुजनित रोग नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार को क्षेत्र में पहुंची। लेकिन टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण कर स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टरों से जानकारी लेकर बैरंग लौट आयी। जिला जीवाणुजनित रोग नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि क्षेत्र में डेंगू या वायरल बुखार फैलने की कोई जानकारी नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों की अगुवाई में विभागीय टीम आज गांवों में भेजी जा रही है जो नया गांव पेलियो में कैंप कर मरीजों की जांच करेगी।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com