अब केदारनाथ यात्रा के दौरान जरूरतमंद श्रद्धालुओं को 24 घंटे ऑक्सीजन की सुविधा मिल सकेगी। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सहुलियत के लिए स्वास्थ्य विभाग ने केदारनाथ में दो हाइपरबेरिक ऑक्सीजन चैंबर स्थापित करने के लिए स्वास्थ्य महानिदेशालय को प्रस्ताव भेजा है, जिससे यात्रियों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधायें मिल पाएं।
केदारनाथ में ऑक्सीजन की समस्या होने से यात्राकाल में श्रद्धालुओं को आम तौर पर सांस लेने में दिक्कत, सिरदर्द, हाई ब्लड प्रेशर, सीने में दर्द, चक्कर आना, बेहोशी जैसी दिक्कतें होती हैं। वहीं, केदारनाथ यात्रा में पिछले नौ सालों की बात करें तो यात्रा के दौरान हार्ट अटैक से 350 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।
हाइपरबेरिक ऑक्सीजन चैंबर स्थापित होने से ऑक्सीजन सुविधा तत्काल मिलने पर उचित इलाज हो सकेगा। चैंबर के साथ ही विभाग द्वारा केदारनाथ अस्पताल में जनरेटर भी स्थापित किया जाएगा, जिससे बिजली न होने पर आपात सेवाओं के संचालन में किसी तरह की परेशानी न हो।