रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिम्बा कुछ ही दिन में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के गाने ‘आंख मारे’ सभी के दिलों पर छा चुका है. हर किसी की जुबान पर ये गाना है. सोशल मीडिया पर कोई इस गाने पर डांस कर रहा है तो कोई सारा अली खान जैसे एक्ट करने की कोशिश कर रहा है. भारत में ही ये गाना न्यू यॉर्क में भी वायरल हो रहा है. न्यू यॉर्क के टाइम्स स्वायर में लोगों ने इस गाने पर डांस किया. जो काफी वायरल हो रहा है. टाइम्स स्वायर में फ्लैश मॉब हुआ था, जिसमें लोगों ने इस गाने पर डांस किया और एन्जॉय किया. अमेरिका में भी बॉलीवुड फिल्मों का क्रेज है. इस गाने ने इस चीज को प्रूफ कर दिया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि टाइम्स स्वायर के सामने लोग आते हैं और आंख मारे गाने पर डांस करने लगते हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को रिलांयस इंटरटेमेंट ने शेयर किया है. उन्होंने लिखा- ‘देसी गाने पर विदेशी तड़का.’ कल इस वीडियो को शेयर किया गया है. बता दें, इस गाने को नेहा कक्कड़ और मीका ने गाया है. 2018 में आया ये गाना काफी पॉपुलर हो चुका है. करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शन और रोहित शेट्टी के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ये फिल्म तैयार हुई है. जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. रणवीर सिंह की ये साल की दूसरी फिल्म होगी. यह साउथ इंडियन मूवी ‘टेंपर’ की रीमेक होगी. सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की यह फिल्म साल की दूसरी बॉलीवुड फिल्म होगी.