एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा 2 दिसंबर को अमेरिकन सिंगर निक जोनस के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। ऐसे में दोनों परिवार वालों के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर शादी को लेकर कई सारी अपडेट और वीडियो सामने आ रही हैं। फैंस इस क्यूट कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो काफी वायरल हो रही हैं। एक वीडियो में प्रियंका और निक के कुछ कुछ विदेशी दोस्त शादी के जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं। जोधपुर एयरपोर्ट से बाहर विदेशी मेहमान खुशी से पीसी-पीसी चिल्ला रहे हैं और मस्ती कर रहे हैं। हालांकि ये अभी साफ नही है कि ये लोग निकयांका के रिश्तेदार हैं। इस वीडियो में लाइट म्यूजिक और लाइट्स की सजावटों के बीच सभी मेहमान बैठ कर डिनर कर रहे हैं। इसे निकयांका की प्री वेडिंग सेरेमनी का बताया जा रहा है। प्रियंका की संगीत सेरेमनी के लिए के उम्मेद पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया। प्रियंका निक की शादी में सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा, अंबानी परिवार, डिजाइनर सब्यसाची समेत निक के दोस्त भी पहुंच चुके हैं। प्रियंका के मेहमानों की लिस्ट में देसी और विदेशी दोनों मेहमान शामिल हैं।
वहीं प्रियंका की इंटरनेशल फ्रेंड लिलि सिंह, यास्मीन अल मसरी और एक्टर जोनाथन टकर समेत कई स्टार्स शामिल हुए। पहले खबरें थी कि 2 दिसंबर को प्रियंका-निक हिंदू रीति-रिवाज से और 3 दिसंबर को क्रिश्चयन रीति-रिवाज से शादी करेंगे वहीं अब अब खबरें है कि दोनों की शादी एक ही दिन होगी। प्रियंका और निक की शादी रस्में शुरु हो गई हैं। वहीं खबरें सामने आ रही हैं कि इस रस्मों में एक खास इवेंट होगा, जिसमें लड़के और लड़की वाले मैच खेलेंगे। बताया जा रहा है कि ये मैच शनिवार यानि आज होगा। जानकारी के मुताबिक पी और एन नाम की दो टीमें होंगी, वहीं इस मैच के दौरान ये कपल कैमियो रोल निभाते दिखेगा। इस शाही शादी में मेहमानों और वर्कर्स के लिए खास नियम बनाए गए हैं। मेहमान अपने साथ कैमरे वाले मोबाइल फोन लेकर वेन्यू पर नहीं जा सकेंगे। कहा जा रहा है कि मेहमानों के फोन लेकर उन्हें एक टोकन नंबर दिया जाएगा जिसके आधार पर शादी की रस्में खत्म होने के बाद मेहमान अपना फोन वापिस ले सकते हैं। इतना ही नहीं शादी में मेहमानों को बिना कैमरे वाला फोन दिया जाएगा जिसका वे इस्तेमाल कर सकते हैं।