ब्रेकिंग:

देश में होली की धूम : सभी राजनेताओं ने देशवासियों को होली के पावन पर्व की शुभकामनाऐं दीं !

लखनऊ / नई दिल्ली : देश में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह से बच्चे अपने-अपने घरों से निकलकर एक दूसरे को रंगों में सराबोर कर रहे हैं. होली है गूंज सुनाई दे रही है. कहीं पानी तो कहीं गुलाल उड़ रहा है. बच्चों की टोली की खुशी और उमंग सभी में ऊर्जा का प्रवाह करता दिखाई दे रहा है. होली के लिए आज भी बच्चे अपने माता-पिता को लेकर दुकानों में दिखाई दे रहे हैं. कोई बड़ी पिचकारी के लिए मना रहा है तो किसी को पानी के ज्यादा रंग चाहिए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व विपक्ष के नेताओं द्वारा भी प्रदेश वासिओं को होली की शुभकामनायें दीं हैं। बालकनियों और गली में लोग एक दूसरे को हैप्पी होली के संदेश दे रहे हैं. ऐसे में देश के सभी राजनेताओं ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने अपने सन्देश में लिखा, होली के पावन पर्व की सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं.

राजनेताओं ने देशवासियों को होली के शुभ अवसर पर बधाई दी है और देश में मैत्री एवं सौहार्द की भावना मजबूत होने की कामना की है. राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘‘होली के शुभ अवसर पर, सभी देशवासियों को मेरी बधाई और शुभकामनाएं.’’ उन्होंने कहा कि ‘‘इस अवसर पर मैं कामना करता हूं कि सभी देशवासियों में मैत्री और सौहार्द की भावना मजबूत हो और सभी के जीवन में खुशी, उत्‍साह और आशा का संचार हो. ’’

लोकसभा अध्यक्ष  ने अपने संदेश में कहा, ‘‘होली के उल्लासपूर्ण अवसर पर मैं अपने सभी भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं देती हूं. होली का रंगों से भरा जीवंत त्योहार सभी को सामाजिक सौहार्द, एकता और आपसी भाईचारे का संदेश देता है.’’

राजधानी दिल्ली में पुलिस ने होली के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने और यातायात नियमों का उल्लंघन होने से रोकने के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मी तैनात किए गए हैं. विशेष पुलिस आयुक्त और दिल्ली पुलिस के मुख्य प्रवक्ता  ने कहा कि उपद्रव करने, छेड़खानी और यातायात नियमों को उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com