ब्रेकिंग:

देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि, 41,831 नए केस

coronavirus,3d render

अशाेक यादव, लखनऊ। देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या कम रही, जिसके कारण सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गई। इस बीच देश में शनिवार को 60 लाख 15 हजार 842 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 46 करोड़ 75 लाख 34 हजार 311 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 41,831 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 16 लाख 55 हजार 824 हो गया है। इस दौरान 39 हजार 258 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,08,20,521 हो गयी है।

सक्रिय मामले 3765 बढ़कर चार लाख 08 हजार 290 हो गये हैं। इसी अवधि में 593 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 23 हजार 810 हो गया है।देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.29 फीसदी, रिकवरी दर घटकर 97.37 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 733 घटकर 80138 रह गये हैं।

इसी दौरान राज्य में 7437 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6090786 हो गयी है जबकि 255 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 132791 हो गया है।

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com