नई दिल्ली। देश में बढ़ रहा Omicron का कहर बढ़ने लगा है। अब तक कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के 25 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान में 9, गुजरात में तीन, महाराष्ट्र में 10, कर्नाटक में दो, दिल्ली में एक व्यक्ति में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
दुनियाभर में 59 देशों में ओमिक्रोन के मामले पाए गए हैं। नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने कहा कि लोगों को मास्क पहनना कम कर दिया है। हमें वैश्विक स्थिति से सीख लेनी चाहिए। लापरवाही नहीं बरतनी है।