ब्रेकिंग:

देश में फिर तेजी से फैल रहा कोरोना, 40 हजार से ज्यादा नए मामले आए सामने

अशाेक यादव, लखनऊ। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के फिर तेजी से बढ़ने के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान 17 हजार से अधिक सक्रिय मामले सामने आये हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 17112 से बढ़े हैं जबकि इसमें शुक्रवार को 18918, गुरुवार को 17958, बुधवार को 10974, मंगलवार को 4170, सोमवार को 8718, रविवार को 8522 और शनिवार को 4785 की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 188 दर्ज की गई है। शुक्रवार को यह संख्या 154, गुरुवार को 172, बुधवार को 188, मंगलवार को 131, सोमवार को 118, रविवार को 158, शनिवार को 140 दर्ज की गई थी। इस बीच देश में अब तक चार करोड़ 20 लाख 63 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 40,953 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 15 लाख 55 हजार से अधिक हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 23,653 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,11,07,332 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं।

सक्रिय मामले 17112 से बढ़ने से 2,88,394 हो गये हैं। इसी अवधि में 188 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,59,558 हो गयी है। देश में रिकवरी दर 96.12 और सक्रिय मामलों की दर 2.49 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.38 फीसदी है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 11211 बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 1,78,848 हो गयी है। राज्य में 14400 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 21,89,965 लाख पहुंच गयी है जबकि 70 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 53,208 हो गया है।

Loading...

Check Also

भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर : अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com