ब्रेकिंग:

देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना वायरस के 43,082 नए मामले, मरने वालों की संख्या 1,35,715

अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना के दैनिक मामले कम और ज्यादा होने के बाद भी  राहत देते नहीं दिख रहे। देश और दुनिया अभी भी कोविड-19 से बुरी तरह जूझ रहे हैं। कोविड-19 संक्रमण के 43,082 नए मामलों के साथ भारत में कोरोना के कुल मामले 93,09,788 हो गए हैं।

वहीं 492 नई मौतों के साथ कुल मरने वालों का आंकड़ा 1,35,715 हो गया है। इसके अलावा फिलहाल  कुल सक्रिय मामले 4,55,555 पर हैं। पिछले 24 घंटे में 39,379 मरीजों के डिस्चार्ज होने के साथ 87,18,517 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 33 हजार से अधिक लोगों के स्वस्थ होने के साथ इससे निजात पाने वालों की संख्या 87.11 लाख के पार पहुंच गई। देश में रिकवरी दर 93 से अधिक हो गई है।

लेकिन परेशानी का सबब यह है कि इस दौरान स्वस्थ होने वालों की तुलना में नए मामलों की संख्या अधिक रही जिससे सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है। देश में गुरुवार रात तक 39580 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 93.06 के पार पहुंच गई। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 4.56 लाख से अधिक हो गई है। 

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चिंता की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में कमी आने से रिकवरी दर में आंशिक गिरावट दर्ज की गई और यह 93.61 फीसदी रह गई है।

देश में सक्रिय मामलों की दर 4.90 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.46 फीसदी पर बनी हुई है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या करीब 1.28 करोड हो गई है। भारत हालांकि अमेरिका से अभी भी 38.86 लाख मामले पीछे चल रहा है।

महाराष्ट्र कोराना के संक्रमित, सक्रिय और रिकवरी तीनों मामलों में शीर्ष पर है। पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण  के 6,406 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18 लाख के पार 18,02,365 पहुंच गई।

इस महामारी से 4,815 और मरीजों के स्वस्थ होने से इससे निजात पाने वालों की संख्या 16,68,538 हो गई है और 65 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 46,813 हो गया है। जबकि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर अब तक 85,963 पहुंच गई है। 

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com