अशाेक यादव, लखनऊ। देश में दो दिनों से कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामलों वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46,164 नये मामले सामने आए है वहीं इस दौरान 607 लोगों की मौत हुई है। देश में बुधवार को 80 लाख 40 हजार 407 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 60 करोड़ 38 लाख 46 हजार 475 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
इसी अवधि में सक्रिय मामले 11,398 बढ़कर तीन लाख 33 हजार 725 पहुंच गये हैं। इस दौरान 607 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 4,36,365 पहुंच गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर फिर से बढ़ कर 1.03 फीसदी पहुंच गयी जबकि रिकवरी दर घट कर 97.63 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 435 बढ़कर 53,695 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 4,380 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 62,47,414 हो गयी है, जबकि 216 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,36,571 हो गया है।