ब्रेकिंग:

देश में कोरोना संक्रमण के 12,408 नए मामले, 10496308 मरीज हुए ठीक

अशाेक यादव, लखनऊ। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,408 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1.08 करोड़ से अधिक हो गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक देश में कोविड-19 के 1,04,96,308 मरीज ठीक हो चुके हैं।

आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,08,02,591 हो गए। एक दिन में 120 और मरीजों की कोविड-19 से मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,54,823 पर पहुंच गई।

मंत्रालय के अनुसार ठीक होने वाले मरीजों की दर 97.16 प्रतिशत है और महामारी से मौत की दर 1.43 प्रतिशत है। वर्तमान में देश में 1,51,460 मरीज उपचाराधीन हैं।

आंकड़ों के अनुसार, ये संक्रमण के कुल मामलों का 1.40 प्रतिशत हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार 4 फरवरी तक 19,99,31,795 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से बृहस्पतिवार को 7,15,776 नमूनों की जांच की गई।

Loading...

Check Also

दिल्ली में बीजेपी और आप के खिलाफ लहर, कांग्रेस की बनेगी सरकार : अलका लांबा 

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी से अपनी उम्मीदवारी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com