अशाेक यादव, लखनऊ। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 42,982 नए मामले दर्ज किये गए तथा 533 लोगों की मौत हुई। इस बीच देश में बुधवार को 35 लाख 55 हजार 115 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 48 करोड़ 93 लाख 42 हजार 295 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 42,982 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 18 लाख 12 हजार 114 हो गया है। इस दौरान 41 हजार 726 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,09,74,748 हो गयी है।
सक्रिय मामले 723 बढ़कर चार लाख 11 हजार 076 हो गये हैं। इसी अवधि में 533 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 26 हजार 290 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.29 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.37 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1505 घटकर 76224 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 7436 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6117560 हो गयी है, जबकि 195 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 133410 हो गया है।