अशाेेेक यादव, लखनऊ। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है कि कोरोना वायरस कोविड-19 के बेहतर चिकित्सकीय प्रबंधन से देश में कोरोना संक्रमण मृत्यु दर घटकर 2.46 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय ने आज कहा कि दुनिया में सबसे कम कोरोना मृत्युदर वाले देशों में भारत भी शामिल है।
कोरोना के मध्यम लक्षणों और गंभीर लक्षणों वाले मरीजों के प्रभावी चिकित्सकीय प्रबंधन से कोरोना मरीजों के रोगमुक्त होने की दर में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना मृत्युदर में कमी लाने में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नयी दिल्ली, भी अपना योगदान दे रहा है।
एम्स के डॉक्टर ‘ई-आईसीयू’ अभियान के तहत आईसीयू में भर्ती कोरोना संक्रमितों के प्रबंधन के लिए 43 अस्पतालों के डॉक्टरों को अब तक टेली या वीडियो परामर्श दे चुके हैं। देश में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 40,425, नये मामले सामने आने से कुल कोरोना संक्रमितों की बढ़कर 11,18,043 हो गयी है।
देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 3,90,459 सक्रिय मामले हैं। आज अपराह्न दो बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में 27,514 लोग कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना संक्रमण के कारण सबसे अधिक 11,854 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं।
इसके अलावा दिल्ली में 3,628, तमिलनाडु में 2,481, गुजरात में 2,146, कर्नाटक में 1,336, उत्तर प्रदेश में 1,146, पश्चिम बंगाल में 1,112, मध्यप्रदेश में 721, आंध्रप्रदेश में 642, राजस्थान में 563 और हरियाणा में 349 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। नागालैंड, सिक्किम, मिजोरम,अंडमान निकोबार में कोरोना संक्रमण के कारण एक भी मौत नही हुई है।