भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों को बुधवार को पत्र लिखकर उनसे कोविड के टीके केंद्र सरकार द्वारा खरीद कर राज्यों में वितरित किए जाने को लेकर सर्वसम्मति बनाने की अपील की। पत्र में नवीन पटनायक ने लिखा कि कोई भी राज्य तब तक सुरक्षित नहीं है जब तक कि सभी राज्य टीकाकरण को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर न अपना लें और युद्ध स्तर पर इसका कार्यान्वयन न कर लें।
पटनायक ने सभी मुख्यमंत्रियों को टैग करते हुए ट्विटर पर साझा किए गए पत्र में लिखा, “भविष्य की लहरों से हमारे लोगों को बचाने और उन्हें जिंदगी की उम्मीद देने का एकमात्र रास्ता टीकाकरण है।” उन्होंने कहा, “लेकिन यह राज्यों के बीच टीकों की खरीद के लिए एक-दूसरे के खिलाफ प्रतियोगिता करने की लड़ाई नहीं हो सकती।”
पटनायक ने कहा कि केंद्र द्वारा टीका नीति के तीसरे चरण की घोषणा, जिसमें 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए टीकाकरण की मंजूरी दी गई और राज्यों एवं निजी क्षेत्रों के लिए खरीद का रास्ता साफ किया गया, उसके बाद से मांग बढ़ गई है। उन्होंने कहा, “कई राज्यों ने टीकों की खरीद के लिए वैश्विक निविदाएं निकाली हैं। हालांकि यह काफी साफ है कि वैश्विक टीका उत्पादक मंजूरियों एवं आश्वासनों के लिए केंद्र सरकार का इंतजार कर रहे हैं।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, “वे राज्य सरकार के साथ आपूर्ति करारों में नहीं जाना चाह रहे। घरेलू टीका उत्पादकों को आपूर्ति संबंधी बाधाओं का सामना करना पड़ा है और वे जरूरत के मुताबिक आपूर्ति की प्रतिबद्धता नहीं जता सकते।” पटनायक ने कहा कि इन परिस्थितियों में सबसे बेहतर विकल्प यह है कि केंद्र टीकों की केंद्रीकृत खरीद करे और उन्हें राज्यों को वितरित करे ताकि लोगों को जल्द से जल्द टीका लग पाए।