ब्रेकिंग:

देश के निर्यात ने पकड़ी रफ्तार, अगले वित्त वर्ष के लिए 450-500 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य

नई दिल्ली। देश का निर्यात अच्छी दर से बढ़ रहा है और अब निर्यातक अगले वित्त वर्ष के लिए 450-500 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य रख सकते हैं। ये बात वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कही है। 

यूष गोयल ने कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में निर्यात 197 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। गोयल ने कहा कि 48 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया है और इस साल 400 अरब डॉलर के लक्ष्य को हासिल करने के लिए निर्यात सही रास्ते पर है। गोयल ने कहा कि इंजीनियरिंग सामान में काफी संभावनाएं हैं और कपड़ा निर्यात का लक्ष्य 100 अरब डॉलर होना चाहिए। 

गोयल ने बताया कि हम ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूरोपीय संघ, रूस समेत विभिन्न देशों और बोत्सवाना, लेसोथो, नामीबिया, दक्षिण अफ्रीका को मिलाकर बने साउदर्न अफ्रीकन कस्टम्स यूनियन (एसएसीयू) जैसे संघों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) पर बातचीत कर रहे हैं।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने किया बनारस-प्रयागराज-रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी : प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com