ब्रेकिंग:

देश की आवाम पिछले पांच वर्षो से सिर्फ झूठ का झूला झूल रही है, देश की जनता जागरूक है- तनुज पुनिया

बाराबंकी। देश की आवाम पिछले पांच वर्षो से सिर्फ झूठ का झूला झूल रही है, देश की जनता जागरूक है। भाजपा सरकार में उसे बेबसी, झूठ, जुमलो के सिवाय कुछ नही हासिल हुआ। अब 2019 के चुनाव में आवाम मोदी के सिंहासन को हिलाकर रख देगी क्योकि सत्ता के अहंकार में डूबे भाजपाईयो के पैरो के नीचे से जमीन खिसक चुकी है। चार माह बाद जब राहुल गांधी के नेतृृत्व में देश की सरकार बनेगी तभी आवाम की बुनियादी समस्याओ का समाधान होगा। उक्त उद्गार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तनुज पुनिया ने आज विकास खण्ड निन्दूरा के ग्राम पहाड़पुर में कांग्रेस परिवार द्वारा आयोजित सभा में व्यक्त किये जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने किया। प्रदेश प्रवक्ता तनुज पुनिया ने कहा कि 2014 में भाजपा ने देश की जनता से लुभावने नारे दिये थे और चुनाव के बाद उन वादो को पूरा करने की जगह कह दिया कि वह जुमला था और हकीकत यह है कि 4 वर्ष 8 माह की भाजपा सरकार ने केवल जुमलेवाजी की है।

यह बात इस देश की आवाम समझ चुकी है और 2019 के होने वाले चुनाव में भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का मन बना चुकी है। कांग्रेस अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने विकासखंड निंदूरा की आवाम से मुखातिब होते हुये कहा कि देश की अन्नदाता भाजपा सरकार में साढ़े चार वर्ष तक एकटक आंख लगाकर अच्छे दिन का इंतजार करता रहा लेकिन उसके अच्छे दिन तो नही आये वह जिस हाल में जी रहा था भाजपा सरकार में उसके उससे भी बुरे दिन आ गये। अब चुनाव के समय अनेको झुनझुने लेकर फिर झूठो के सरताज आये है लेकिन अब उनका कोई झूठ चलने वाला नही है क्योकि उनका परदे की पीछे का असली चेहरा सामने आ गया है। कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने भाजपा सरकार की बिदाई का वक्त बताते हुए कांग्रेस जनो से मन लगाकर लोकसभा चुनाव की तैयारी करने को कहा।

श्रम प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामानुज यादव ने कहा कि चुनाव के दिन असली लडाई बूथ पर होती है जिसका संगठन और बूथ मजबूत होता है जीत उसी की होती है इसलिये आप सभी संगठन और बूथ की मजबूती का ध्यान दे। विकास खण्ड निन्दूरा के कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव ने सभी अतिथियो, स्थानीय आवाम तथा बूथ अध्यक्षो का स्वागत करते हुये कहा कि विकास खण्ड निन्दूरा में कांग्रेस संगठन बूथ स्तर तक मजबूत है, आगामी लोकसभा चुनाव में विकासखंड निंदूरा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी की ऐतिहासिेक जीत होगी। विकास खण्ड निन्दूरा के कांग्रेस परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यरूप से शबनम वारिस, अम्बरीश रावत, अनूप यादव, सरिता साहू, राम प्रताप वर्मा, रामपाल गौतम, बेधड़क सिंह यादव, शिव बालक रावत, मनीराम यादव, प्रहलाद रावत, मोती रावत, पृृथवी पाल रावत, शुभम वर्मा, राम सिंह यादव, जलालुद्दीन, अयोध्या यादव, मो0 अब्बास सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय आवाम मौजूद थी।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com