फर्रुखाबाद। भाजपा के लोक सभा प्रत्याशी मुकेश राजपूत की चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने आये सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा की बटाला हाउस के आतंकियों के साथ खड़े थे कांग्रेस व सपा-बसपा। इन देशद्रोही ताकतों के खिलाफ बीजेपी लड़ रही है। क्षेत्र के ग्राम तकीपुर में एक मैदान में आयोजित हुई जनसभा में उन्होंने कहा कि पांच सालों में मोदी सरकार ने अपनी विभिन्य लाभकारी योजनाओं का लाभ जन-जन को दिया है। कांग्रेस के प्रत्याशी सलमान खुर्शीद से जनता जबाब मांगे की बटाला हाउस काण्ड के आतंकियों की पैरवी करने सलमान खुर्शीद क्यों गये थे। रामजन्म भूमि,संकट मोचन हनुमान मन्दिर व सीआरपीएफ कैंप पर हमला करने वाले आतंकियों के पक्ष में सपा-बसपा व कांग्रेस खड़ी दिखी। उन्होंने कहा कि अबकी बार यदि सरकार में मोदी आये तो आतंकवाद देश से विल्कुल साफ हो जायेगा। वही सपा-बसपा की जब सरकार होती थी तो बिजली नही आती थी। क्षेत्र के ग्राम तकीपुर में एक मैदान में आयोजित हुई जनसभा में उन्होंने कहा कि पांच सालों में मोदी सरकार ने अपनी विभिन्य लाभकारी योजनाओं का लाभ जन-जन को दिया है। क्योंकि वह विरोधी संगठन अँधेरे में ही डकैती डालते है। इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ० भूदेव राजपूत,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह,अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह,सदर विधायक सुनील दत्त द्विवेदी,विधायक सुशील शाक्य,नागेन्द्रसिंह राठौर,डॉ० रजनी सरीन,पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार,विमल कटियार,रुपेश गुप्ता,विजय गुप्ता,प्रांशु दत्त द्विवेदी आदि रहे।
देशद्रोही ताकतों के साथ खड़ी सपा-बसपा व कांग्रेस: सीएम योगी
Loading...