नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में इस समय पुलिस और प्रशासन ने अभियान चला रखा है। जहां पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चाबुक चला रखा है, वहीं प्रशासन ने तंबाकू के खिलाफ बिगुल फूंक रखा है। सोमवार को पुलिस और प्रशासन ने मिलकर ई-सिगरेट बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 18 लोगों को गिरफ्तार किया है जब कंपनी मालिक फरार है। दरअसल, जिला प्रशासन की ओर से जनपद को तंबाकू मुक्त बनाने का अभियान चल रहा है। एंटी तंबाकू समिति का नोडल अधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र बनाया गया है।
सोमवार को उनको सूचना मिली कि सेक्टर-63 में ब्रेन पल्स कंपनी है, जिसमें ई-सिगरेट बनाने और बेचने का काम किया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने सीओ द्वितीय पीयूष कुमार और तंबाकू नियंत्रण विभाग के डॉ. सुनील दोहरे के साथ कंपनी में छापा मारा। वहां पर ई-सिगरेट बनाते 18 लोगों को पकड़ा गया। कंपनी मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच में पता चला है कि कंपनी के अंदर लव लाइट डॉट इन के नाम से वेबसाइट चलाई जा रही थी। वेबसाइट के जरिए कंपनी कच्चा माल मंगाती है और दिल्ली व एनसीआर में ई-सिगरेट की सप्घ्लाई कर रही थी। जहां पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चाबुक चला रखा है, वहीं प्रशासन ने तंबाकू के खिलाफ बिगुल फूंक रखा है।