बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण ने महिलाओं को स्टाइल के साथ कॉन्फिडेंस रहने का मंत्र दिया है। दीपिका पादुकोण अपने स्टाइल के लिए अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। वह हर आउटफिट को काफी ग्रेस के साथ पहनती हैं। फीमेल फैंस उन्हें अपना स्टाइल आइकॉन मानती हैं।
इन दिनों दीपिका का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वो जींस पहने हुए आत्मविश्वास से भरी हुई दिखाई देती हैं। वह महिलाओं को कंफर्ट के साथ कॉन्फिडेंस से आगे बढ़ने का संदेश भी देती हैं।
दीपिका का यह वीडियो दरअसल एक कंपनी का विज्ञापन है, जिसमें वह जींस का प्रमोशन करते हुए नजर आती हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपिका किस तरह से दुनिया से बेफिक्र होकर खुलकर अपनी जिंदगी जीती हैं। दीपिका का यह विज्ञापन असल जिंदगी में भी महिलाओं को एक खास संदेश देता है जिसमें वो बताती हैं कि हर महिला को खुलकर पूरे आत्मविश्वास के साथ जीना चाहिए।