मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास ने अपनी अगली फिल्म ‘प्रोजेक्ट-के’ की शूटिंग शुरू कर दी है। दीपिका और प्रभास स्टारर यह फिल्म साइंस फिक्शन जॉनर की फिल्म है। इस फिल्म को नाग अश्विन निर्देशित कर रहे हैं।
बता दें, दीपिका पादुकोण 04 दिसंबर को फिल्म ‘प्रोजेक्ट-के’ की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंची हैं। इस शेड्यूल में दीपिका और प्रभास फिल्म के कुछ अहम सीन शूट करेंगे। वैजयंती मूवीज ने एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, इंडिया के सबसे बड़े सुपरस्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण एक साथ आ रहे हैं।
इस फिल्म का पहला शेड्यूल निर्माताओं ने हैदराबाद में शुरू किया है। फिल्म की शूटिंग फिलहाल हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में चल रही है। यहां पर टीम प्रभास और दीपिका के कुछ दृश्यों की शूटिंग करने वाली है। ये पहला मौका होगा जब दीपिका पादुकोण और प्रभास की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी। इतना ही नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण की ये पहली साउथ फिल्म होने वाली है।