लखनऊ। इस वर्ष दीपावली का पर्व दिनांक 07 नवम्बर को मनाया जायेगा। इस पर्व में एवं इसके पूर्व तथा उसकी समाप्ति के पश्चात् यात्रियों का आवागमन अत्याधिक बढ़ जाता है, फलस्वरूप मार्गो पर बसों की उपलब्धता सुनिश्चित कराना परिवहन निगम का दायित्व है। इस बढ़े हुए आवागमन का लाभ लेने के लिए तथा यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत यह आवश्यक है कि सोमवार दिनांक 05-11-2018 से 12-11-2018 की अवधि में अधिक से अधिक बसें संचालित की जाये। इस अवधि में निगम के बस संचालन में अधिकतम वृद्धि तथा आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक पी0गुरू प्रसाद ने समस्त क्षेत्रीय प्रबन्धक,समस्त सेवा प्रबन्धक एवं समस्त सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धकों को दिशा-निर्देशा दी तथा विशेष प्रोत्साहन योजना लागू की इस सम्बन्ध में निम्नलिखित कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
दिनांक 05 नवम्बर से 12 नवम्बर तक निम्न विवरण के अनुसार सम्बन्धित क्षेत्रीय प्रबन्धक मार्ग पर होने वाले जाम के फलस्वरूप संचालन को सुचारु बनाये रखने के लिए व्यक्तिगत रूप से विशेष ध्यान देते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। मार्गो पर सम्बन्धित जिला प्रशासन,पुलिस से सम्पर्क करके सुचारु यातायात व्यवस्था को बनाये रखेंगे तथा पीक अवधि में मार्ग पर जाम की स्थिति में क्रेन के माध्यम से संचालन को सुचारु करायेंगे। इस कार्य हेतु सम्बन्धित क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबन्धक आवश्यकतानुसार किराये पर क्रेन लेकर तैयार रखेंगे। उक्त मार्गो पर क्षेत्र का एक स्क्वायड भी उपलब्ध रहेगा, जो बसों का सुचारु संचालन करेगा तथा आनन्द बिहार एवं सम्बन्धित क्षेत्र डिपो निरन्तर सम्पर्क में रहेगा तथा आवश्यकता पड़ने पर मार्ग परिवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे।
दिनांक 05-11-2018 से 12-11-2018 तक 8 दिन की अवधि हेतु निम्नवत् प्रोत्साहन योजना प्रभावी रहेगी। सभी चालक,परिचालक जिसमें संविदा के चालक,परिचालक भी शामिल होंगे जो न्यूनतम 07 दिवसों में उपस्थित होकर दैनिक रूप से औसतन बस संचालन कर निम्नवत् कि0मी0 करते हैं तो रू0 300-प्रति दिवस विशेष प्रोत्साहन का भुगतान किया जायेगा। ग्रामीण( अर्न्तजनपदीय) न्यूनतम 300 किमी0 प्रतिदिन, उपनगरीय 250 किमी0 न्यूनतम प्रतिदिन एवं नोएडा,ग्रेटर नोएड़ा, नोएड़ा क्षेत्र न्यूनतम 250 किमी0 प्रतिदिन। यदि कोई चालक एवं परिचालक पूरे 08 दिवस में उपस्थित होकर उक्त मानक से अधिक कि0मी0 अर्जित करता है तो उसे रु0 350- प्रतिदिन की दर से एक मुश्त रू0 2800- देय होगा। संविदा चालको,परिचालकों को इस अवधि में 2400 कि0मी0 से अधिक कि0मी0 अर्जित करने पर अतिरिक्त संचालित कि0मी0 पर अतिरिक्त रूप से 55 पैसे प्रति कि0मी0 प्रोत्साहन के रूप में देय होगा।
उपनगरीय एवं नोएडा,ग्रेटर नोएडा डिपो के संविदा चालकोंध्परिचालकों को इस अवधि में 2000 से अधिक कि0मी0 अर्जित करने पर अतिरिक्त संचालित कि0मी0 पर अतिरिक्त रूप से 55 पैसे प्रति कि0मी0 प्रोत्साहन के रूप में देय होगा। इसका भी भुगतान क्षेत्रीय स्तर पर उपरोक्तवत् कर दिया जाये। उक्त निर्धारित अवधि में 08 दिन लगातार ड्यिूटी करने वाले डिपो एवं क्षेत्रीय कार्यशाला के कार्मिकों को एक मुश्त रू0 850- तथा इस अवधि के 07 दिन ड्यिूटी करने वाले कार्मिकों को एकमुश्त रूपये 700- प्रोत्साहन के रूप में देय होगा। यहाँ यह स्पष्ट करना है कि यदि इस अवधि में एक दिन के साप्ताहिक विश्राम का उपभोग किया जाता है तो 07 दिन की ड्यिूटी मानी जायेगी एवं तद्नुसार भुगतान किया जायेगा। सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक डिपो को रू0 40- प्रति बस (निगम एवं अनुबन्धित बस का योग) पूर्ण अवधि हेतु शर्तों के अधीन आहरित करने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।
आहरित राशि का वितरण सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक अपने विवेकानुसार उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों,उपाधिकारियों में वितरित करेगें। बस स्टेशनों पर दीपावली के पर्व पर तैनात किये गये कार्मिकों व पर्यवेक्षकों के लिये गाजियाबाद क्षेत्र को 25,000- (पच्चीस हजार मात्र), मुरादाबाद, मेरठ, बरेली, एवं लखनऊ क्षेत्र को रू0 10,000- (दस हजार मात्र), एवं उपरोक्त उल्लिखित सूची के शेष क्षेत्रों को रू0 5,000- (पॉच हजार मात्र), की धनराशि बस स्टेशनों की संख्या के दृष्टिगत स्वीकृत प्रदान की जाती है। सम्बन्धित क्षेत्रीय प्रबन्धक प्रोत्साहन अवधि के समाप्ति के उपरान्त बस स्टेशनों पर तैनात ऐसे कार्मिकों एवं पर्यवेक्षकों को जिनके द्वारा उक्त दीपावली के पर्व पर बसों की संचालन व्यवस्था बनाये रखने में कार्य किया हो, को अपने विवेकानुसार धनराशि का वितरण करेंगे।
प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत योजना का लाभ लेने वाले चालक,परिचालक तथा कार्यशाला बस स्टेशन के कर्मचारियों का भुगतान स्थानीय स्तर पर क्षेत्रीय प्रबन्धक भुगतान कर के निगम मुख्यालय को सूचित करेगें। इसके अतिरिक्त प्रोत्साहन का लाभ लेने वाले अन्य कर्मचारी,उपाधिकारी के भुगतान की मांग मुख्यालय भेजी जायेगी तथा मुख्यालय से भुगतान करने की अनुमति दी जाएगी। यदि किसी डिपोध्क्षेत्र का लोड फैक्टर गत् वर्ष की दीपावली से कम रहा है तो उस स्थिति में सम्बन्धित क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबन्धक एवं सम्बन्धित सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक को रू0 40 ध्- बस का लाभ अनुमन्य नही होगा। मॉग पत्र के साथ गत् वर्ष की तुलना में आय प्रति कि0मी0 एवं लोड फैक्टर का प्रमाण पत्र डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक,क्षेत्रीय प्रबन्धक के संयुक्त हस्ताक्षर से निगम मुख्यालय प्रेषित करेंगे। उक्त के अतिरिक्त यात्रियों की संख्या को देखते हुये यदि प्रोत्साहन की अवधि बढ़ाये जाने की आवश्यकता हो तो प्रोरेटा के आधार पर मुख्य प्रधान प्रबन्धक (संचालन) की संस्तुति से क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा अवधि दो दिन के लिये विस्तारित की जा सकती है।