लखनऊ / वाराणसी : जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सभी पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी भी चुनाव में जीत निश्चत करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। जिसके चलते सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दीपावली के दूसरे दिन पहुंच रहे हैं। दूसरी तरफ पीएम मोदी 12 नवंबर को बनारस आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि मोदी वाराणसी में अरबों रुपये की योजनाओं का दीपावली गिफ्ट देंगे। वहीं पूर्व सीएम अखिलेश यादव दीपावली के ठीक दूसरे दिन बनारस पहुंच रहे हैं। जिसके चलते सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत करने की तैयारी शुरु कर दी है।भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े गढ़ में अखिलेश यादव के आने के पीछे राजनीतिक माइने निकाले जा रहे हैं। ज्ञात हो कि अखिलेश यादव इससे पहले 4 फरवरी 2018 को पृथ्वीराज चौहान जनस्वाभिमान रैली में आए थे। अखिलेश दूसरी बार बनारस आ रहे हैं। उनके वाराणसी दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दूसरी तरफ पीएम मोदी 12 नवंबर को बनारस आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि मोदी वाराणसी में अरबों रुपये की योजनाओं का दीपावली गिफ्ट देंगे। वहीं पूर्व सीएम अखिलेश यादव दीपावली के ठीक दूसरे दिन बनारस पहुंच रहे हैं। जिसके चलते सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत करने की तैयारी शुरु कर दी है।
दीपावली के दूसरे दिन PM के संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे अखिलेश यादव ,कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत हेतु तैयारियां शुरू की
Loading...