ब्रेकिंग:

दीपक कलाल के बड़े बोल, मेरे बच्चे की मां बनने वाली हैं राखी सावंत

ड्रामा क्वीन राखी सावंत की सीक्रेट शादी समझ के परे है। हालांकि राखी ने मीडिया को बयान दिया है कि उन्होंने रितेश नाम के एनआरआई से शादी की है, जो कि बहुत जल्द सामने आ जाएंगे । वहीं, दूसरी तरफ राखी की शादी के बाद दीपक कलाल भी अपने बयानों की वजह से चर्चा में हैं और खुद को बखूबी लाइमलाइट में कर रहे हैं। वो राखी को खरी खोटी सुना रहे हैं। इसी बीच अब दीपक ने एक चौंकाने वाला दावा किया है।

दीपक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा-राखी मेरा बच्चा तेरे पेट में पल रहा है, दीपक पापा बनने वाला है। वो अपने पापा की बेइज्जती का बदला जरूर लेगा। 7 महीने के अंदर ही वो शेर का बच्चा बाहर आएगा। शर्म आनी चाहिए तुझे जो इस तरह से तू छप्पन छुरी सॉन्ग का प्रमोशन कर रही है। बता दें कि जब से राखी सावंत की शादी की खबरें सामने आई हैं, तभी से दीपक कलाल राखी को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं। वहीं, राखी भी दीपक को मुंहतोड़ जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। अब देखना है कि दीपक के इस बयान के बाद राखी का क्या रिएक्शन होगा।

Loading...

Check Also

फरहान अख्तर ने ‘मनवत मर्डर्स’ में आशुतोष के प्रदर्शन की प्रशंसा की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ‘मनवत मर्डर्स’, जिसमें आशुतोष गोवारिकर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com