अशाेक यादव, लखनऊ। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘दिव्य काशी-भव्य काशी’ के सपने को साकार करते हुये आगामी 13 दिसंबर को विश्वनाथ धाम पुनरुद्धार योजना का लोकार्पण करेंगे। इसका टीवी पर सीधा प्रसारण भी किया जायेगा।
प्रधानमंत्री के उत्तर प्रदेश में आगामी कार्यक्रमों के बारे में सिंह ने यहां भाजपा के प्रदेश कार्यालय में बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि काशी पुनरुद्धार के लिए प्रधानमंत्री ने जो संकल्प लिया था, वह अब पूरा हो रहा है।
उन्होंने बताया कि काशी में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम को ‘भव्य काशी-दिव्य काशी’ नाम दिया गया है। इसमें देशभर के धर्माचार्य और मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का भाजपा के सहयोग से टीवी पर सीधा प्रसारण सभी गांवों में किया जाएगा।
साथ ही प्रत्येक जिले के महत्वपूर्ण मंदिरों में कार्यक्रम भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दिन जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर धर्माचार्य और साधु-संतों को सम्मनित किया जाएगा। सिंह ने बताया कि 8 से 11 दिसंबर तक प्रदेश के सभी शक्ति केंद्रों, मंदिर, मठ, धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा।
जिसमें पार्टी के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के अवसर पर 12 , 13 और 14 दिसंबर को प्रदेश के लोग दीपक जलाकर भगवान शिव का आवाहन करेंगे। उन्होंने बताया कि काशी में लेजर शो आतिशबाजी के साथ अन्य सार्वजनिक स्थानों को सजाया जाएगा।