नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का 81 साल की उम्र में निधन हो गया. इस पर उनके बेटे संदीप दीक्षित ने कहा कि मां को खोने का दर्द जिंदगी से नहीं मिट सकता. उन्होंने यह भी कहा कि जब भी लोग विकसित और बढ़ती दिल्ली के बारे में बात करेंगे, उनकी मां शीला दीक्षित का नाम याद किया जाएगा. शनिवार शीला दीक्षित को दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया और 3 बजकर 55 मिनट पर उनका निधन हो गया. इस पर बेटे संदीप दीक्षित ने कहा, ‘मेरी मां का निधन हो गया. यह स्वाभाविक है कि मैं उन्हें याद करूंगा. मां को खोने का दर्द मिटाया नहीं जा सकता.
जब भी लोग एक विकसित और बढ़ती दिल्ली की बात करेंगे, शीला जी का नाम याद किया जाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘राजनीतिक जीवन में यह मुश्किल है कि आपको अच्छे कामों के लिए याद किया जाए. मुझे उम्मीद है कि जैसे उन्होंने दिल्ली के लिए काम किया, वह हमें प्रेरित करती रहेंगी.’ साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी मां की विरासत को आगे बढ़ाना बहुत चुनौतीपूर्ण होगा. उन्होंने कहा, ‘जब भी डाउन टू अर्थ नेता होते हैं तो उनकी विरासत को जारी रखना बहुत चुनौतीपूर्ण होता है. इसलिए हम उन्हें ऐसा समझते हैं वो हमसे बहुत आगे है. वह (शीला दीक्षित) मेरे और उन हजारों लोगों के लिए एक आदर्श हैं जो अच्छी राजनीति करते हैं. मुझे उम्मीद है, हम विभिन्न रूपों में उनके नेतृत्व को जारी रखेंगे.’