लखनऊ/नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। सुबह से आसमान में छाए बादल दोपहर मेें दिल्ली एनसीआर केे कई इलाकों में जमकर बरसे। सुुुुबह भी हल्की बारिश देखने को मिली थी। आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव की वजह से गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं तो वहीं, 7 से 9 अगस्त के बीच अच्छी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। स्काईमेट ने अगले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रादेशिक मौसम केंद्र के अनुसार, बारिश के लिहाज से यह सप्ताह महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
सोमवार को रिमझिम बारिश ने दिल्ली के मौसम को खुशनुमा कर दिया था। अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले दो सालों में अगस्त में तापमान इतना नीचे नहीं पहुंचा। यह सामान्य से 4 डिग्री कम है। रविवार रात से ही दिल्ली में बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। राजधानी में सोमवार को दिनभर में 3.8 एमएम बारिश हुई। वहीं न्यूनतम तापमान भी 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
हवा में नमी का स्तर 78 से 98 फीसद तक रहा। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा। एक से दो बार मध्यम बारिश के आसार हैं। तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। उधर, सोमवार की बात करें तो पिछले आठ सालों का यह सबसे ठंडा दिन रहा।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार अगस्त महीने में अब तक दिल्ली व आसपास के इलाकों में मात्र 3.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, ये सामान्य से 95 फीसदी कम है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले तीन दिनों में बारिश से अगस्त महीने में होने वाली बारिश के स्तर में सुधार दर्ज किया जाएगा।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून रेखा पहाड़ों की ओर से दिल्ली की ओर आ रही है। ये दिल्ली के करीब से गुजर रही है, इसी के चलते अगले तीन दिनों तक दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश होने संभावना है। पिछले कुछ दिनों से पश्चिम की ओर से राजधानी की ओर हवाएं आ रही थीं। इन हवाओं में नमी बेहद कम थी।