दिल्ली: देश की पूर्व विदेश मंत्री, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री, प्रखर वक्ता और ओजस्वी व्यक्तित्व की धनी सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया। उनके अचानक निधन से पूरा देश स्तब्ध है। वह कुछ ऐसे नेताओं में शुमार हैं जिसे हर पार्टी से प्यार मिला है। यही वजह है कि दिल्ली सरकार ने उनके सम्मान में राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को दो दिवसीय शोक का एलान किया है। सुषमा स्वराज का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से एम्स में निधन हो गया था। वह 67 वर्ष की थीं। दिल्ली में राजकीय शोक का एलान दिल्ली के मुख्यमत्री मनीष सिसोदिया ने अपने ट्विटर के माध्यम से दिया। उन्होंने लिखा, ‘दिल्ली सरकार पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता आदरणीय सुषमा स्वराज जी के सम्मान में दो दिवसीय राजकीय शोक मनाएगी।’ वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘भारत ने एक महान नेता खो दिया। सुषमा जी काफी जोशपूर्ण और विलक्षण इंसान थीं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।’ राजकीय शोक का अर्थ है कि इन दो दिनों के अंदर राज्य में कोई रंगारंग कार्यक्रम नहीं होंगे। हालांकि सभी सरकारी व्यापार और कार्यक्रम जिसमें इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होने वाला आंगनवाड़ी का कार्यक्रम है वह अपने तय समय पर ही होगा।
दिल्ली सरकार ने सुषमा स्वराज के सम्मान में दो दिवसीय राजकीय शोक का किया एलान,केजरीवाल ने कहा- भारत ने एक महान नेता खो दिया
Loading...