दिल्ली: आतंकी 15 अगस्त से पहले दिल्ली में आतंकी एनआईए हैडक्वार्टर, इंडिया गेट, लाजपत नगर मार्केट, सरोजनी नगर मार्केट व सोनिया विहार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को अपना निशाना बना सकते हैं। खुफिया विभाग ने दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में भी आतंकी हमले के इनपुट्स दिए हैं। इसके मदद्नेजर दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने दिल्ली के सभी थानाध्यक्षों व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाकर सुरक्षा के सख्त कदम उठाने के आदेश दिए हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आतंकी हमले के इनपुट्स मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि आतंकी 15 अगस्त के मौके पर वारदात कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चहाते हैं। थानाध्यक्षों को आतंकी हमले से निपटने के लिए सभी कदम उठाने को कहा है।
स्पेशल सेल वांछित आतंकियों की सूची भी जारी करने जा रही है। इस सूची में उन सभी संगठनों के आतंकी होंगे जो दिल्ली में वांटेड है या फिर आतंकी हमला करने की फिराक में हैं। दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने दिल्ली के सभी थानाध्यक्षों व उनसे सीनियर पुलिस अधिकारियों की मंडी हाउस स्थित अवाने गालिब में पिछले सप्ताह बैठक बुलाई थी। इस बैठक में आतंकी वारदातों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के आदेश दिए थे। सभी थानाध्यक्षों को किराएदारों, सैकंड हैंड कार डीलरों और कैफे का पुलिस वेरीफिकेशन करने का कहा गया है। इसके साथ ही भीड़भाड वाली जगहो व बड़ी बिल्डिंग में सुरक्षाकर्मी व कमांडो तैनात करने का कहा गया है। दक्षिणी परिक्षेत्र के संयुक्त पुलिस आयुक्त देवेश श्रीवास्तव ने दो दिन पहले लाजपत नगर मार्केट की सुरक्षा का जायजा लिया था।