नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के कारण कोई मौत दर्ज नहीं की गई जबकि संक्रमण के 22 नये मामले सामने आये और संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत रही। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़े से मिली।
इस महीने गत 7 सितंबर को कोविड-19 के कारण केवल एक मौत हुई थी। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 25,083 है। बुलेटिन के अनुसार, एक दिन पहले 47,028 आरटी-पीसीआर और 14,940 रैपिड एंटीजन जांच सहित कुल 61,968 जांच की गई।