ब्रेकिंग:

दिल्ली में स्कूलों के निर्माण घोटाले पर AAP-BJP के बीच जुबानी जंग, मनोज तिवारी ने कहा- स्कूल वाला टूटा पंखा अपने घर में लगवाएं मनीष सिसोदिया

दिल्ली: दिल्ली में स्कूलों के निर्माण पर कथित घोटाले पर AAP-BJP के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मनोज तिवारी को लोकायुक्त के सामने हाजिर होने का पत्र मिला है. इस मुद्दे पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि लोकायुक्त ने उन्हें पत्र लिखा है कि उनकी शिकायत पर कार्रवाई शुरू की जा रही है.तिवारी ने कहा, ‘हो सकता है लोकायुक्त का नोटिस मनीष सिसोदिया के घोटाले वाले कमरे के लॉकर में पड़ा हो, जब हमारे पास आएगा तो हम उसका जवाब देंगे. हम स्पष्ट बता दें जब किसी चोर की चोरी पकड़ी जाती है तो वह बड़ी तेज दौड़ता है.’

दिल्ली के स्कूलों में बने हुए कमरों पर सवाल उठाते हुए मनोज तिवारी ने पूछा, ‘मनीष सिसोदिया अपने रहने के लिए कड़ी का घर बना सकते हैं क्या? क्या मनीष सिसोदिया अपने मंत्रियों के लिए कड़ी और टुकड़ी का घर बना सकते हैं? मनीष सिसोदिया अपने घर में वह पंखा लगवा सकते हैं क्या? जो बच्चों के सिर पर गिर जाए. पंखा बच्चे के सिर पर गिर गया है तब भी ये लोग स्वीकार नहीं कर रहे हैं कि घोटाला हुआ है.’ मनोज तिवारी ने कहा, ‘800 रुपये स्क्वायर फीट में कमरा बन सकता है मगर 88000 स्क्वायर फीट में कमरा बना है.

दीया लेकर पूरे देश में घूम लीजिए कहीं भी आपको ऐसा उदाहरण नहीं मिलेगा कि एक कड़ी टुकड़ी की छत, टिन के दरवाजे वाला और लोहे की खिड़की वाला कमरा जो 250 स्क्वायर फिट का है 28 लाख में बनता है. ईश्वर ऐसी सजा देगा कि दिल्ली भी देखेगी, देश भी देखेगा.’ वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री रहे कपिल मिश्रा ने कहा कि मनीष सिसोदिया ठेकेदारों और अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, बल्कि उप प्रधानाचार्य का ट्रांसफर कर रहे हैं. कपिल मिश्रा ने कहा कि टीचर और प्रिंसिपल को डिप्टी सीएम ने मजाक बना दिया है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि अगर दिल्ली सरकार में शर्म है तो ठेकेदार और अधिकारी को हटाना चाहिए.

Loading...

Check Also

जांच कोलकाता पुलिस से जबरन छीन ली गई, अगर जांच हमारे पास होती, तो मौत की सजा सुनिश्चित होती : ममता

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com