ब्रेकिंग:

दिल्ली में शिक्षकों के14,820 पदों के लिए निकली नौकरी

नई दिल्ली: दिल्ली अधीनस्थ चयन सेवा बोर्ड (DSSSB) ने 14,820 शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला है. बोर्ड की ओर से जारी विज्ञापन के मुताबिक दिल्ली सरकार के स्कूलों के लिए 8914 और तीनों नगर निगमों के स्कूलों के लिए 5906 पदों के लिए भर्ती निकाली हैं. इस भर्ती में दिल्ली सरकार के स्कूलों में ठेका या अतिथि शिक्षक के अलावा सर्वशिक्षा अभियान के तहत काम करने वालों को उम्र सीमा में छूट का भी प्रावधान है. आपको बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 11 अप्रैल 2017 को दिल्ली सरकार और नगर निगमों के खाली पदों को भरने का आदेश दिया था.

 

कितना है वेतन 
इन पदों के लिए इसमें अध्यापकों के पद के लिए 4800 का ग्रेड तय किया गया है इसके अलावा कुछ अन्य भर्तियों के लिए 4200 का ग्रेड पे तय किया गया

कैसे करना है आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन मंगाए गए हैं. आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है. इसमें महिलाओं, एससी-एसटी, दिव्यांगों को छूट दी गई है.
टीजीटी और पीजीटी के लिए सीटीई़टी पास होना जरूरी है.

कैसे होगा सेलेक्शन
इन पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी.

कब है आवेदन की अंतिम तारीख
इसके लिए आवेदन लेना 25 अगस्त को शुरू कर दिया जाएगा और इसकी अंतिम तारीख 15/9/2017 होगी.

Loading...

Check Also

ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह संपन्न, आकर्षण का केन्द्र रही दीक्षांत शोभा यात्रा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com