दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में अपराध के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिनसे साबित होता है कि यहां लोग हैवानियत की हद तक उतर आए हैं. दिल्ली के आदर्श नगर में चोरी के आरोप में एक नाबालिग लड़के की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे, दिल्ली की आदर्श नगर थाना पुलिस को जानकारी मिली कि एक नाबालिग किशोर की पीटाई की गई. घटनास्थल पर जब पुलिस पहुंची तो करीब 15 साल का लड़का बेहोशी की हालत में पड़ा था. बच्चे के बगल में कानून को हाथ में लेने वाली भीड़ भी खड़ी थी.
लड़के की हालत इतनी बिगड़ गई कि उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि नाबालिग लड़के पर आरोप है कि वह चोरी करने के मकसद से लालबाग इलाके के एक घुसा था. तभी मकान मालिक और पड़ोसी लोगों ने लड़के को पकड़ लिया और जमकर पीटा. काफी देर तक भीड़ इसांफ करने के नाम पर बच्चे को पीटती रही. इस संबंध में न पुलिस को सूचना दी गई, न ही नाबालिग को पुलिस के हवाले किया गया. भीड़ ने खुद कानून हाथ में ले लिया. जुर्म साबित तक नहीं हुआ और लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
इस संबंध में पुलिस ने मकान मालिक मुकेश, राम चंद्र, विशाल, राम ध्यान, राजकुमार सहित एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पीड़ित लड़का ड्रग्स का आदी थी, शायह इसी लिए ड्रग्स खरीदने के लिए वह चोरी करने गया हो. हालांकि बच्चा चोरी करने गया ही था इस बात की जानकारी जांच के बाद ही हो सकेगी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ऐसी लगातार हो रही घटनाओं से दिल्ली की कानून व्यवस्था के साथ ही दिल्ली की भीड़ पर भी तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसी भीड़ जो खुद कानून हाथ में लेकर इंसाफ करने के मकसद से हत्या तक करने में पीछे नहीं हटती.