ब्रेकिंग:

दिल्ली में बेकाबू कोरोना की दहशत, 24 घंटे में रिकॉर्ड 13,468 नए केस और 81 लोगों की मौत

राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी बेकाबू होने से लोगों में दहशत का माहौल है। मंगलवार को पहली बार सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए कोरोना के 13000 से अधिक नए केस मिलने के बाद यहां संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 7.5 लाख के करीब पहुंच गया है। इसके साथ ही अब पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 13.14 फीसदी पर आ गया है। कोरोना संक्रमण से आज 81 और मरीजों की मौत हो गई। 

दिल्ली में चल रही कोरोना की चौथी लहर के बीच बेकाबू होते संक्रमण ने कोहराम मचा रखा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 13,468 नए मरीज मिले हैं, वहीं 81 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 11,436 पर पहुंच गया है। सोमवार को 11,491 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

बुलेटिन के अनुसार, आज 7972 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए, जबकि सोमवार को यह संख्या 7665 थी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 7,50,156 हो गई है और 21,954 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस भी बढ़कर 43,510 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 6,95,210 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 11,436 हो गई है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में कुल 1,02,460 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 64,544 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 37,916 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल थे। दिल्ली में अब तक कुल 15,753,100 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 8,29,110 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही अब दिल्ली में आज 677 नए कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के बाद इनकी संख्या भी बढ़कर 6852 पर पहुंच गई है, जबकि सोमवार को इनकी संख्या 6175 थी।

सोमवार को 11,491, रविवार को 10,774, शनिवार को 7,897 और शुक्रवार को 8,521 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार की कोरोना लहर बहुत ज्यादा खतरनाक है। इस लहर में युवा और बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी में कोरोना संक्रमण से अभी तक 7,50,188 लोग प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि 10 से 15 दिनों के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना की चपेट में आने वाले नए लोगों में 65 प्रतिशत लोग 45 साल से कम उम्र के हैं। दिल्ली सरकार स्थिति को लेकर पूरी तरह सतर्क है और इससे निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा युवाओं से निवेदन है कि जब भी आप घर से बाहर निकलें तो कोविड दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें। उन्होंने कहा कि लोगों को कई तरह की जिम्मेदारी के लिए घर से निकलना पड़ता है, लेकिन जब ज्यादा जरूरी हो, तभी बाहर निकलें। घर से निकलने पर सारे कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करें क्योंकि अपनी सुरक्षा अपने हाथ में हैं। केजरीवाल ने कहा कि यदि आप 45 साल से अधिक उम्र के हैं, तो तुरंत वैक्सीन लगवाएं। ये वैक्सीन सारे सरकारी अस्पतालों में फ्री में लगाई जा रही हैं। 

दिल्ली में बीते एक सप्ताह का हाल

तारीख नए मामले मौत पॉजिटिविटी रेट एक्टिव केस होम आइसोलेशन
12 अप्रैल 2021 11,491 72 12.44% 38,095 19,354
11 अप्रैल 2021 10,774 48 9.43% 34,341 17,093
10 अप्रैल 2021 7,897 39 10.21% 28,773 15,266
09 अप्रैल 2021 8,521 39 7.79% 26,631 13,188
08 अप्रैल 2021 7,437 24 8.10% 23,181 11,367
07 अप्रैल 2021 5,506 20 6.10% 19,455 10,048
06 अप्रैल 2021 5,100 17 4.93% 17,332 8,871
Loading...

Check Also

बेज़ुबानों की आवाज़ कौन : तेजस्विनी गुलाटी

सूर्योदय भारत समाकचार सेवा : उदारता और करुणा के कार्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com