नई दिल्ली: दिल्ली के नेताजी सुभाष पैलेस थाना इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मंगलवार शाम एक युवक की पार्क के अंदर दौड़ा दौड़ाकर 4-5 बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. उस पर चाकुओं से करीब एक दर्जन वार किए गए. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस को मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपियों के चेहरे दिखाई दिये हैं. सभी आरोपी इलाके के ही बताए जा रहे हैं, जिनको पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कह रही है. इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान शानू (22)के रूप में हुई है. वह परिवार के साथ जे ब्लॉक में रहता था. वह पहले भी एक मामले में तिहाड़ जेल जा चुका है. मंगलवार शाम करीब सात बजे पुलिस कंट्रोल रूम को जे ब्लॉक स्थित पार्क में शानू नामक युवक को चाकू मारने की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची, उससे पहले ही परिवार वाले उसे भगवान महावीर अस्पताल ले जा चुके थे. डॉक्टरों ने शानू को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जहां पर वारदात हुई है, वहां पर काफी दूरी तक खून फैला हुआ था. पुलिस ने मौके पर से क्राइम टीम की सहायता से सबूत इक्ट्ठा किये हैं.