नई दिल्ली। दिल्ली में बीते एक हफ्ते में कोरोना वायरस से 91,500 से ज्यादा मरीज उबरे हैं जबकि इस अवधि में कोविड-19 के 70,000 नए मामले आए हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कुल मामले नौ मई को 13.23 लाख से बढ़कर 16 मई को 13.93 लाख हो गए। इस अवधि में संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की सख्या 12.17 लाख से बढ़कर 13.09 लाख हो गई।
आंकड़ों के अनुसार, आठ मई के बाद से संक्रमण के नए मामलों की तुलना में संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही। दिल्ली में रविवार को 9706 लोग संक्रमण से उबरे जबकि शनिवार को 11,592, शुक्रवार को 14,140, बृहस्पतिवार को 15,189, बुधवार को 14,071, मंगलवार को 13,583 और सोमवार को 13,306 लोगों ने संक्रमण को मात दी।
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 6456 मामले दर्ज हुए जबकि शनिवार को 6,430, शुक्रवार को 8,506, बृहस्पतिवार को 10,489, बुधवार को 13,287, मंगलवार को 12,481 और सोमवार को 12,651 मामले सामने आए। संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी इस अवधि में कम हुई।
10 मई को इलाजरत मरीजों की संख्या 85,258 थी जो इस अवधि में 62,783 हो गई है। दिल्ली में 28 अप्रैल को संक्रमण का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा 99,752 थी। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले एक हफ्ते में संक्रमण के कारण 1843 मौतें रिपोर्ट हुई हैं- हर दिन औसतन 263 लोगों की जान गई है।
राष्ट्रीय राजधानी में मृतक संख्या 10 मई को 19663 थी जो 16 मई को बढ़कर 21506 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को 262, शनिवार को 337, शुक्रवार को 289, बृहस्पतिवार को 308, बुधवार को 300, मंगलवार को 347 और सोमवार को 319 मौतें हुईं। तीन मई को सबसे ज्यादा 448 मौतें हुई थी।
रविवार को दिल्ली में संक्रमण दर 10.40 प्रतिशत थी जो 11 अप्रैल के बाद सबसे कम है। संक्रमण दर 22 अप्रैल को सबसे ज्यादा 36.2 फीसदी थी। मुख्यममंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन को 24 मई तक के लिए बढ़ दिया है।