दिल्ली: दिल्ली- एनसीआर में रविवार को तापमान 40 के पार रहने के बाद सोमवार को ठंडी हवाओं ने पारे पर ब्रेक लगा दिया। दोपहर बाद सुहावने हुए मौसम के कारण तापमान रविवार के मुकाबले में पांच डिग्री गिर गया। अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है। वहीं रविवार आते-आते लोग गर्मी से एक बार फिर बेहाल हो सकते हैं। जानिए कैसा रहेगा इस हफ्ते का तापमान और कब मिलेगी आपको गर्मी से राहत…
गौरतलब है कि सोमवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ घने बादल के कारण न केवल मौसम सुहावना हो गया बल्कि तापमान भी लुढ़ककर 35.4 डिग्री पहुंच गया। यह सामान्य से दो डिग्री कम रहा। वहीं मंगलवार के लिए मौसम विभाग के अनुमान जताया है कि मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है और 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। मालूम हो कि मौसम विभाग ने बीते सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज हवाएं चलने व मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया था। सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 27.4 डिग्री दर्ज हुआ।
हालांकि बीच-बीच में हल्की फुहारें भी पड़ीं। पालम इलाके में तापमान 38.6, आयानगर में 36.8, लोधी रोड में 35.7, व रिज में पारा 34.6 डिग्री दर्ज हुआ। विभाग के अनुसार मंगलवार को भी लगभग ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार के साथ हवाएं चलने व मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई गई है। पश्चिमी विक्षोभ का असर बुधवार से दिखने लगेगा। हल्की बारिश होने के बावजूद तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू होने लगेगी। रविवार आते-आते तापमान एक बार फिर 40 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगा। तीन से चार दिन आंशिक रुप से बादल छाए रहने व तेज सतही हवाएं चलने की संभावना भी है।