नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को 22 फरवरी के बाद से कोविड-19 के सबसे कम 131 नए मामले सामने आए तथा 16 मरीजों की मौत हुई। यहां संक्रमण दर घटकर 0.22 फीसद रह गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। दिल्ली में 22 फरवरी को संक्रमण के 128 मामले सामने आए थे। संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में मरने वालों की संख्या भी पांच अप्रैल के बाद सबसे कम है, तब कोविड-19 के कारण यहां 15 लोगों की मौत हुई थी।
बुलेटिन के अनुसार फिलहाल महानगर में कोविड-19 के 3226 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें 960 घरों में ही पृथकवास में हैं। अबतक यहां 14,31,270 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए जिनमें से 24,839 की जान चली गई। शहर में 14.03 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। दिल्ली में रविवार को 255, शनिवार को 213, शुक्रवार को 238, बृहस्पतिवार को 305 तथा बुधवार को 337 नए मामले सामने आए थे।
शहर में इस संक्रमण से रविवार को 23, शनिवार को 28, शुक्रवार को 24, बृहस्पतिवार को 44 और बुधवार को 36 लोगों की जान चली गई थी। सरकारी आंकड़ों के हिसाब से राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर रविवार को 0.4, शनिवार एवं शुक्रवार को 0.3, बृहस्पतिवार को 0.4 एवं बुधवार को 0.5 फीसद रही। रविवार को यहां 59,556 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई थी।
दिल्ली देश में आई कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट में थी और इस लहर के दौरान बड़ी संख्या में रोजाना मामले सामने आए और बड़ी संख्या में लोगों ने जान भी गंवाई। यहां 20 अप्रैल को 28,395 मामले सामने आये थे जो महामारी के फैलने के बाद से अबतक का सर्वाधिक रोजाना आंकड़ा है।
शहर में 22 अप्रैल को संक्रमण दर सर्वाधिक 36.2 फीसद थी। तीन मई यहां सबसे अधिक 448 कोविड-19 मरीजों की जान चली गयी। पिछले कई दिनों से रोजाना मामले एवं संक्रमण दर घट रही है। पिछले दो सप्ताह से एक फीसद से भी कम संक्रमण दर है। ऐसे में रविवार को दिल्ली सरकार ने सोमवार से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रेस्तरां खोलने और हर जोन में केवल एक साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति दी थी।