ब्रेकिंग:

दिल्ली में कोरोना का कहर: महज 24 घंटों में 43 लोगों ने तोड़ दिया दम, 12 हजार से अधिक संक्रमित

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना के केस अब और तेजी से बढ़ना शुरू हो चुके है। इससे भी ज्यादा डरावनी बात है कि अब हर दिन मौतों को भी आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। दिल्ली में महज 24 घंटे में मौतों का आंकड़ा 40 पार कर गया। वहीं, 12 हजार से अधिक कोरोना के नए मरीज सामने आए। इन दिनों दिल्ली में अब कोरोना की संक्रमण दर में बढ़ोत्तरी होकर 21.48 फीसदी तक पहुंच गई है। जिसकी वजह से अब दिल्ली के अंदर लोगों में एक डर का माहौल पैदा हो गया है।

रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में बीते 24 घंटे यानि एक दिन में 12306 नए कोरोना के मरीज सामने आए। वहीं, 43 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इससे पहले 1 जनवरी को दिल्ली में 2796 केस आए थे, जबकि 2 जनवरी की रिपोर्ट में 3194 केस, 3 जनवरी को 4099, 4 जनवरी को 5481, 5 जनवरी 10,665, 6 जनवरी को 15097, 7 जनवरी को 17335, 8 जनवरी को 20181, 9 जनवरी को 22751 और 10 जनवरी को यह आंकड़ा 19166 तक पहुंच गया था. लगातार बढ़ते केस ने अब दिल्ली के लोगों के अंदर एक डर का माहौल पैदा कर दिया है।

Loading...

Check Also

त्यौहार स्पेशल गाड़ियों के संचलन हेतु अपर मंडल रेल प्रबंधक ने बनारस – छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा के त्यौहार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com