दिल्ली: दिल्ली चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किराए पर रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी राहत देने की घोषणा की है. किराएदारों को भी अब 200 यूनिट बिजली पर छूट मिलेगी. दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी किराएदार अब दो डॉक्यूमेंट देकर बिजली कनेक्शन अपने नाम लगा सकता है. इस योजना को ‘मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना’ के नाम से जाना जाएगा. किराएदार को अपने नाम पर बिजली मीटर लगवाने के लिए दो डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी. इसके लिए उसे किराए की रसीद और उस पते का कोई प्रूफ देना होगा. इसके लिए उसे मकान मालिक से किसी तरीके की एनओसी लेने की जरूरत नहीं होगी. किराएदार इस सेवा का लाभ घर बैठे ले सकते हैं. सीएम केजरीवाल ने इसके लिए तीन नंबर जारी किए हैं. BSES Yamuna के लिए 19122, BSES Rajdhani के लिए 19123 और TATA Power के लिए 19124 पर कॉल करना होगा. इसके बाद कर्मचारी खुद घर पर आकर मीटर लगा जाएंगे. दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी किराएदार अब दो डॉक्यूमेंट देकर बिजली कनेक्शन अपने नाम लगा सकता है.3,000 रुपये सिक्योरिटी और 3,000 रुपये लाइन का खर्च देना होगा. सीएम ने बताया कि प्री पेड मीटर अभी आये हैं, चेक कर रहे थे. इसलिए हमें समय लगा है.
दिल्ली में किराए पर रहने वाले लोगों के लिए CM केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, बिजली मिलेगी सस्ती
Loading...