नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां रक्षा मंत्रालय के कार्यालय परिसरों का उदघाटन किया। रक्षा मंत्रालय के ये कार्यालय परिसर कस्तूरबा गांधी मार्ग और अफ्रीका एवेन्यू पर स्थित हैं। ये दोनों कार्यालय सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत बनाए जा रहे डिफेंस एनक्लेव का हिस्सा है।
इन कार्यालय परिसरों में करीब 7000 सैन्य और असैन्य अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था है इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट , शहरी आवास और कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने रक्षा कार्यालय परिसरों का दौरा किया।