ब्रेकिंग:

दिल्ली: पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए और 28 लोग हुए रिकवर

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए और 28 लोग रिकवर हुए हैं। राजधानी में आज संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत रही। राहत की बात है कि आज भी किसी मरीज की जान नही गई।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में रविवार को 39,391 आरटी-पीसीआर टेस्ट और 8454 रैपिड एंटीजन टेस्ट समेत कुल 47,845 कोविड टेस्ट किए गए थे।

दिल्ली में आज 20 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 14,38,517 हो गए हैं, जिनमें से 14,13,053 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसी के साथ दिल्ली में संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों की संख्या अब 25,085 हो गई है।

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 379 रह गई है। इसमें से 116 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बनाए गए कंटेनमेंट जोन की संख्या आज 100 पर पहुंच गई है।

दिल्ली जब कोरोना महामारी की भीषण दूसरी लहर की चपेट में थी उस दौरान रोजाना बड़ी संख्या में लोगों की जान जा रही थी। संक्रमण के मामले इस तेजी से बढ़े थे कि दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन की कमी हो गई थी। सभी अस्पतालों में मरीजों के लिए ऑक्सीजन की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मारामारी रही।

दिल्ली में 20 अप्रैल को सबसे 28,395 नए मामले सामने आए थे, जो अब तक एक दिन में सर्वाधिक हैं। 22 अप्रैल को यहां पॉजिटिविटी रेट 36.2 प्रतिशत पर पहुंच गया था। महामारी के कारण राजधानी में तीन मई को एक दिन में सबसे अधिक 448 लोगों की मौत हुई थी। 

मई के मध्य के आसपास मामलों में गिरावट आनी शुरू हुई और अब पॉजिटिविटी रेट एक प्रतिशत से नीचे है। राजधानी में पिछले 30 दिनों (25 जून से) में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,320 मामले सामने आए हैं जो औसतन प्रतिदिन 77 मामले हैं। 

 

Loading...

Check Also

त्यौहार स्पेशल गाड़ियों के संचलन हेतु अपर मंडल रेल प्रबंधक ने बनारस – छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा के त्यौहार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com