दिल्ली: दिल्ली के अकबर रोड पर एक तेज रफ्तार कार के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है. दुर्घटनाग्रस्त कार बीएमडब्ल्यू है जिसे एक महिला चला रही थी. दुर्घटना के वक्त कार की स्पीड इतनी तेज थी कि डिवाइडर से टकराते ही कार पलटियां मारती हुई पार्क में घुस गई. मिली जानकारी के मुताबिक यह कार एक प्रशासनिक अधिकारी की बताई जा रही है. इस बाबत पुलिस से पूछा तो पुलिस ने कहा कि हादसे के वक्त हमें कोई कॉल नहीं किया गया. हादसा कब हुआ इसका पता नहीं चल पा रहा है. हादसे के बाद महिला को दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस सड़क हादसे में किसी अन्य वाहन या व्यक्ति के नुकसान पहुंचने की खबर सामने नहीं आई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे की वजह नशा भी हो सकता है जिसके चलते गाड़ी चलाते वक्त महिला ने नियंत्रण खो दिया हो. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है. पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है. डिवाइडर से टकराने के चलते गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. दुर्घटना के वक्त कार की स्पीड इतनी तेज थी कि डिवाइडर से टकराते ही कार पलटियां मारती हुई पार्क में घुस गई. मिली जानकारी के मुताबिक यह कार एक प्रशासनिक अधिकारी की बताई जा रही है. इस बाबत पुलिस से पूछा तो पुलिस ने कहा कि हादसे के वक्त हमें कोई कॉल नहीं किया गया.